Bakchodi ke Form

WELCOME IN B.K.F GORUP MEDIA.LTD

Header Ads

Breaking

>

Monday, 12 June 2017

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स, जिनकी खूबसूरती के हैं लाखों चाहने वाले

Image: Google Images

अगर हम खूबसूरती की बात करें तो हमारे मन में सबसे पहला ख्याल या तो किसी अभिनेत्री का आता है या फिर किसी मॉडल का। अपने कई खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल को तो देखा होगा। वही आपकी यह भी जानते होंगे कि दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री महिला या मॉडल कौन है परंतु क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स कौन है। आज हम आपको एक ऐसे ही नर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे खूबसूरत नर्स है।

Image: Google Images

दुनिया की यह सबसे खूबसूरत नर्स ताइवान में रहती है वही इस नर्स का नाम कैरिना लिइन है जो अभी सिर्फ 23 साल की है। कुछ दिन पहले कैरिना लिइन ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। जिसके बाद उनकी वह फोटो काफी वायरल होने लगी जिसके चलते कैरिना लिइन कि आज लाखों चाहने वाले बन चुके हैं।

Image: Google Images

खबरों के अनुसार जहां कई लोगों ने कैरिना की खूबसूरती की खूब तारीफ किया तो वही कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की। जिसका जवाब देते हुए कैरिना ने कहा कि वह अपना काम बेहद ईमानदारी से करती हैं। और सिर्फ फ्री समय में ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। वही आपको बता दें कि कैरिना ताइवान की राजधानी ताइपे के एक अस्पताल में नर्स का काम करती हैं।

No comments:

Post a Comment